वकील-मुवक्किल और कोर्ट को
झुग्गी-झोंपड़ी/रेड फोर्ट को
नए साल पर सात्विक शुभकामनाएँ.
हर गाँव-मुहल्ले और नगर को
पगडंडी-सड़क और शहर को
नए साल पर शासनिक शुभकामनाएँ.
सुबह ओसभरी/गोधुली-शाम को
मंदिर-मस्जिद/गिरिजा-गुरुद्वारे ललाम को
नए साल पर धार्मिक शुभकामनाएँ.
कवियों-शायरों-पंडितों को/पतरा-पोथी-शोध को
युगलबंदी हेतु बेताब/युवापीढ़ी के भावबोध को
नये साल पर साहित्यिक शुभकामनाएँ.
आशा-आकांक्षा-अहिंसा और ज्योति को
स्नेह-साहचर्य-शांति और प्रगति को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
  
* डॉ० रामलखन सिंह यादव
प्रथम अपर जिला जज,
मधेपुरा (बिहार)
0 Responses

एक टिप्पणी भेजें