ये बड़े अखबार/ मीडिया निराले हमारे हैं
अधिकाँश पूंजीपतियों के पाले हुए बेचारे हैं
सत्ता के इर्द-गिर्द मडराते रहते हैं
जनतंत्र/ मानवाधिकार के कथित रखवाले हैं
ये हैं शासन के चौथे-स्तंभ कहे जाते
पर लाखों शिक्षित युवकों के शोषक काले हैं
जी रहे सेक्स/स्कैम/स्कैंडल के नाम पर
पर खुद करवंचना के किस्से पाले हैं
अपराध और दुर्घटनाएँ छापें बाधा-चढाकर
तिल का ताड़/ राई का पहाड़ परोसने वाले हैं
कोने में छापते ज्ञान-विज्ञान- शोध/संक्षिप्त
और साहित्य/सर्जना को हाशिए पर डाले हैं
इनके कुकर्मों का हिसाब कौन ले भला
जब जनता सोई और हम बैठे ठाले हैं.
डॉ रामलखन सिंह यादव
अपर जिला जज, मधेपुरा.
एक टिप्पणी भेजें