जब यौवन पर आती 
नदियाँ 
मछलियाँ तब नदी के प्रवाह के 
विपरीत प्रवाह पर तैरती  
छोटी -छोटी धाराओं पर 
चढ़ जाती सीधे 
      *
नदियाँ मिलना चाहती 
समुद्र से 
मछलियाँ देखना चाहती 
नदियों का उद्गम 
      *
सागर से मिलती जब नदियाँ 
लाती साथ में  कूड़ा करकट 
सागर को बताने 
ऐसे हो जाती है दूषित 
प्रदूषण फैलाने वालों इंसानों से 
      *
जल को स्वच्छ बनाने के लिए 
बहकर /कहकर जाती नदियाँ 
मछलियों से 
बस तुम ही तो हो 
मुझे स्वच्छ बनाने वाली और 
तुम्हारे सहारे ही 
मैं रहूंगी भी कुछ समय जीवित 
      *
तब तक 
जब तक तुम रहोगी मेरे जल में 
मेरे साथ 

      *
संजय वर्मा "दृष्टि "
125,शहीद भगत सिंह मार्ग 
मनावर (धार )
0 Responses

एक टिप्पणी भेजें