जिंदगी आसान है
इसे जीना सीखो,
मुश्किलों से लड़ कर
आगे बढ़ना सीखो.
मंजिल दूर नहीं अगर
तुझमे है हौसला,
बस अपने हौसले को
बरकरार रखना सीखो.
मिलती है मंजिल उन्हें ही,
जो बिना रुके, बिना थके
हैं चलते जाते.
गर सच्चाई तुम अपनाओगे,
हर कदम आगे ही बढ़ते जाओगे.
इसलिए वक़्त रहते जिंदगी के
मतलब को समझो,
और उसे हमेशा
एक अच्छे रास्ते पर चलाओ...
ताकि हर कोई दे तुम्हें
सिर्फ दुआएं.
एक टिप्पणी भेजें