नोट बंदी की हुई घोषणा
मच गई अफरा-तफरी |
मोदी जी का फैसला सुनकर
भैंसा बन गया बकरी |
बंद हुआ नोट पांच सौ और हजार का  
काले धन पर बरपा कहर सरकार का |

फैसला सुनकर लोग बाग़ दंग हैं  
भारत के आम जन मोदी जी के संग हैं
लोप हुआ असीमित धन के अधिकार का |
बीज खाद खरीदने कतार में किसान है
कुछ लोग नहीं खड़ा पूरा हिंदुस्तान है,
भीड़ में भी भाव है कृतज्ञता और प्यार का |
बंद हुआ नोट पांच सौ और हजार का  
काले धन पर बरपा कहर सरकार का |

काले धन कुबेरों के रंगों में भंग हुआ
पंडित, नेता, सेठ, मौलवी दिवालिया दबंग हुआ |
पूछिए नहीं हाल बैंकों में कतार का,
बंद हुआ नोट पांच सौ और हजार का  
काले धन पर बरपा कहर सरकार का |

मन की बात मोदी राज की बात है ,
अच्छे दिनों की ये अच्छी सौगात है,
बंद किया दाना पानी भ्रष्टाचार का |
बंद हुआ नोट पांच सौ और हजार का  
काले धन पर बरपा कहर सरकार का | 

 

संतोष कुमार सिन्हा
अधिवक्ता, मधेपुरा
0 Responses

एक टिप्पणी भेजें