मन है
बैचैन आज
क्योंकि हुआ ही है कुछ ऐसा
आज एक साथ दो बचपन
खो गए कहीं
खो गयी किलकरियाँ
हो गयी आंगन सूनी
कितना अजीब खेल है कुदरत का
साथ आये थे दुनियाँ में दोनों
साथ गए भी दोनों
धन के लोभी भेड़िए
खा गए दोनों को
इंसान के भेष में हैवान
जिसने ले ली मासूमों की जान
आज मानवता हुई है शर्मशार
दिल रो रहा है बार बार
मन है बेचैन आज
क्योंकि हुआ ही है कुछ ऐसा
ये कैसे जानवर हैं
जो हैं धन के लोभी
हैं खून के प्यासे भी
क्या बिगाड़ा था उन मासूमों ने
क्या इसलिए कि पहचान गए थे वो
क्या बच सकते हो ऊपर वाले की नजर से
तुम्हें मौत भी मिले अगर
सजा फिर भी बाकी ही रहेगी
क्योंकि तुमने किया ही है कुछ ऐसा
मन है बेचैन आज
क्योंकि हुआ ही है कुछ ऐसा.
(मध्यप्रदेश के सतना में जुड़वां
भाइयों के अपहरण के बाद हत्या पर आधारित कविता, उन मासूम बच्चों को समर्पित)
- ज़फर
अहमद
एम०ए०, बी०एड०
नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना
पता: ग्राम-रामपुर डेहरू, पत्रालय-रहुआ
जिला- मधेपुरा (बिहार) 852116
मोबाइल/व्हाट्सएप्प- 9973765056
एक टिप्पणी भेजें